नगला वाजिदपुर गांव में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राधिकरण के अवर अभियंता की शिकायत पर कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल नौ के अवर अभियंता हरेंद्र सिंह मलिक ने पुलिस से शिकायत की है कि नगला वाजिदपुर में प्राधिकरण की अर्जित जमीन हैं।
इस जमीन पर गांव के भंवर सिंह, राकेश, टीकम, अभिषेक, रिषभ, करनपाल, रोहित समेत आठ लोग बिना अनुमति के अवैध निर्माण करा रहे हैं। कई बार चेतावनी और नोटिस के बाद भी काम नहीं रोका गया। जब प्राधिकरण टीम ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता कर दी। कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि अवर अभियंता की शिकायत पर भंवर सिंह, राकेश, टीकम, अभिषेक, रिषभ, करनपाल, रोहित समेत आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है