• Sun. Jan 25th, 2026

गुरुग्राम: अवैध कचरा डंपिंग करने पर होगी एफआईआर दर्ज

यमुना एक्शन प्लान और बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन की प्रगति को लेकर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन विनीत गर्ग की अध्यक्षता में गुरुग्राम स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध सीवर कचरा डंपिंग पर टैंकर संचालकों पर मौके पर चालान काटने और गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस और संबंधित विभागों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने को कहा।
बैठक में यमुना प्रदूषण नियंत्रण, ड्रेनों की टैपिंग, एसटीपी-सीईटीपी की स्थिति और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में बादशाहपुर समेत अन्य ड्रेनों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए तैयार कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। सभी परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एनजीटी की ओर से वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर जारी निर्देशों की प्रगति की समीक्षा की। बंधवाड़ी कचरा निस्तारण स्थल पर लीगेसी कचरे और प्रतिदिन उत्पन्न हो रहे ठोस कचरे के वैज्ञानिक प्रबंधन पर विशेष जोर दिया

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )