Report By : Rishabh Singh, ICN Network
झांसी के सबसे प्रतिष्ठित बाजार सीपरी में बुधवार को भीषण आग लग गई। 4 मंजिला शोरूम से लगी आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में आसपास की 7 से 8 दुकानों को भी चपेट में ले लिया।
दोपहर का वक्त होने के चलते मार्केट में भीड़ थी। आग से अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुलाया गया है।
पुलिस ने बताया रस विहार तिराहा के पास कोहली शोरूम है। चारों मंजिल पर कपड़े के शोरूम हैं। दोपहर के वक्त शोरूम में ग्राहकों की भीड़ थी। तभी अचानक बिल्डिंग से धुआं निकालने लगा। लोगों को घुटन हुई तो वे बाहर की तरफ भागे। दुकान मालिक व कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते। तब तक आग की लपटें निकलने लगीं।
मालिक और कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग तेजी से बढ़ने लगी। इसके बाद सभी शोरूम से बाहर आ गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो आग को देखते ही उन्होंने प्रशासन और सेना को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया शोरूम में दोपहर में आग लगी। दुकान में कपड़े रखे होने की वजह से आग बहुत तेजी से फैली। इसलिए कंट्रोल करने में दिक्कत हुई। सेना के साथ ही भेल से भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। संकरी जगह पर आग लगने के चलते फायर ब्रिगेड को दिक्कत आई। पुलिस ने मार्केट की बैरिकेडिंग कर दी। 2-3 घंटे से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
फायर ब्रिगेड के अफसरों का कहना है अभी हमारा फोकस आग बुझाने पर है। दुकानदार ने पूछताछ में बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।