Report By : Sachin Upadhyay Kasganj (UP)
कासगंज घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग महिलाओ बच्चों समेत सात झुलसे घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर आगरा किया गया रेफर मौके।घायलों से जिला अस्पताल में डीएम, एसपी ने लिया हाला चाल ।घटना सुबह कासगंज के मोहल्ला हुलका निवासी मनोज पुत्र जगदीश के घर में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई जिसमे मनोज सहित उसकी पत्नी बच्चे एवम रिश्तेदार आग से झुलस गए स्थानीय लोगो एवम पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया घायलों में मनोज कुमार पुत्र जगदीश उम्र करीब 36 वर्ष निवासी मोहल्ला हल्का थाना कोतवाली कासगंज , सोनू पुत्र हरिओम उम्र करीब 26 वर्ष, अनमोल पुत्र सोनू उम्र करीब 18 वर्ष, उर्मिला पत्नी सोनू उम्र करीब 25 वर्ष निवासीगढ़ मोहल्ला धनपाल थाना गंजडुंडवारा, अंजलि उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री मनोज कुमार निवासी मोहल्ला हुल्का थाना कोतवाली कासगंज, निखिल पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 11 वर्ष संजना पुत्री मनोज कुमार उम्र करीब 6 वर्ष एवं गीता पत्नी मनोज कुमार उम्र करीब 35 वर्ष निवासी गण मोहल्ला हल्का थाना कोतवाली कासगंज ।घायलों से जिला अस्पताल में डीएम एसपी ने हाल चाल जाना उन्हे तत्काल हायर सेंटर आगरा रेफर करने के निर्देश दिए गए।