कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह एक बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग के बेसमेंट में बने कारखाने में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास रहने वाले लोग निकलकर भागने लगे। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है।
शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलीम मुस्लिम कॉलेज चौराहे के पास एक बिल्डिंग में सोमवार तड़के सुबह तकरीबन 4 बजे आग लग गई। आसपास के रहने वाले लोग अपने घरों से निकल आए। लोगों ने पहले तो आग बुझाने का प्रयास किया। फिर फायरब्रिगेड को सूचना दी । मौके पर पहुंची कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया की बिल्डिंग में कोई रहता नहीं था । बिल्डिंग के बेसमेंट में होजरी का कारखाना बना हुआ है। आग लगने की सूचना मिनी कंट्रोल रूम में मिली थी। इसके बाद मौके पर फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची और फायर कर्मियों ने बिल्डिंग के अंदर जाकर आग को एक घंटे के अंदर पूरी तरह से बुझा दिया। कोई भी जननी नहीं हुई है। होजरी का कपड़ा जलने से नुकसान हुआ है।