• Mon. Jan 12th, 2026

गुरुग्राम: हाईराइज इमारतों में आग के बीच फंसे लोगों को बचाने में फायर कर्मियों के पास संसाधन उपलब्ध होंगे

साइबर सिटी में हाईराइज इमारतों में आग के बीच फंसे लोगों को बचाने में फायर कर्मियों के पास संसाधन उपलब्ध होंगे। हरियाणा के फायर विभाग की ओर से बेड़े में 104 मीटर ऊंचे प्लेटफॉर्म की फायर ब्रिगेड गाड़ियां शामिल की जाएंगी। प्रदेश में सभी फायर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुग्राम के मानेसर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में फायर सेफ्टी विभाग का 17वां प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
मानेसर स्थित फायर ट्रेनिंग सेंटर में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) बैच और पैरोल कर्मचारियों के लिए विशेष फायर सेफ्टी प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। अब तक 252 ट्रेनी फायर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसमें एक तरफ आधुनिक फायर ब्रिगेड गाड़ियों की ताकत दिखाई गई तो दूसरी तरफ ट्रेनी फायर कर्मियों को हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया। प्रशिक्षण के दौरान फायर कर्मचारियों को अनुशासन, फायर सेफ्टी तकनीक, नई टेक्नोलॉजी, आधुनिक इक्विपमेंट, मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग सिस्टम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। फायर वाहनों, फोम टेंडर, वाटर टेंडर और हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल के बारे में कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
हरियाणा में फायर विभाग के पास वर्तमान में कुल 713 फायर गाड़ियां मौजूद हैं, इनमें से 503 फोम टेंडर, वाटर टेंडर व हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म्स हैं। इनमें गुरुग्राम में 53 फायर गाड़ियां और 42 मीटर ऊंचाई के लिए एक हाइड्रोसील प्लेटफॉर्म है।

फायर विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हरियाणा में 13 नई हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म फायर गाड़ियां खरीदी जा रही हैं, जिनमें से दो 104 मीटर ऊंचाई वाले हाइड्रोसील प्लेटफार्म गुरुग्राम के लिए होंगे। इसके अलावा 250 अतिरिक्त फायर गाड़ियां भी खरीदी जाएंगी

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *