Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
लखनऊ काकोरी थाना क्षेत्र के तेजी खेड़ा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तिलक समारोह में आए हुए भाजपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर ताबड़तोड़ गोलिया चलाई गई। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग में 4 लोगो को गोलियां लगी है ।अबतक एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है बाकी व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।
लखनऊ के काकोरी क्षेत्र तेजी खेड़ा में देररात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा तिलक समारोह में आए हुए भाजपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख पर कई राउंड फायरिंग की गई फायरिंग में अनन्त यादव की मौत हो गई बाकी घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है राजनैतिक रंजिश के चलते पूर्व ब्लाक प्रमुख पर गोलियां चलाई गई।
वहीं पूरे मामले को लेकर डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया काकोरी थाना क्षेत्र तेजी खेड़ा गांव में तिलक समारोह में आए हुए दो पक्षों में फायरिंग हुई जिसमें अनंत यादव की मौत हो गई है पुलिस के द्वारा 5 टीमे गठित की गई है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।