• Thu. Jan 29th, 2026

INDIA गठबंधन का सुलझा पहला पेंच, नीतीश को संयोजक बनाने की पटकथा हुई तैयार

ByIcndesk

Jan 3, 2024
Report By : Himanshu Garg (Politics)

Delhi: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन का सीट शेयरिंग को लेकर पेंच सुलझेगा या नहीं ये तो कोई नहीं जानता लेकिन आज यानी 3 जनवरी को ऐसी आशंका जताई गई है कि इंडिया अलायंस को जल्द ही संयोजक मिल सकता है। फिलहाल तो जो संभावना बन रही है, उससे राजनीति के बाजार में यही चर्चा है कि जल्द ही नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। बता दें इस संबंध में पहल करते हुए कांग्रेस हाईकमान ने जदयू प्रमुख नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से बात की है।

राहुल ने किया था नीतीश को फोन
बताते चले कि इससे पहले दिल्ली की चौथी बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन कर उनसे बातचीत की थी। चर्चा इस बात की है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इंडिया अलायंस का चैयरपर्सन बनाया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक नियुक्त किए जाने की पटकथा लिख दी गई है। इस फैसले पर अंतिम मुहर इस सप्ताह होने वाली वर्चुअल मीटिंग में लगा दी जाएगी। लेकिन मुहर लगाने से पहले वर्चुअल बैठक में अन्य सहयोगी दलों का भी समर्थन लिया जाएगा।

By Icndesk