• Tue. Jan 21st, 2025

नोएडा में AC ब्लास्ट होने से फ्लैट में लगी आग,कई फ्लैट आए आग की जद में,लोग निकलकर ग्राउंड में पहुंचे

Report By : Vijay Kumar Noida
यूपी के नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में एयर कंडीशनर फटने से पूरा का पूरा फ्लैट भयानक आग की चपेट में आ गया. आग लगने से पूरी सोसाइटी में अफरा- तफरी मच गई. डर की वजह से आसपास के फ्लैट में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर नीचे आ गए. एसी फटने से लगी आग की चपेट में कई और फ्लैट आने की संभावना जताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच के फ्लैट में आग लगी हुई नजर आ रही है. आग की लपटों को बाहर से ही देखा जा सकता है. वहीं इमारत से धुएं का गुबार भी निकलता दिख रहा है. सामने आ रहे विजुल्स से लग रहा है कि एसी फटने से भयानक आग लगी है. फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन इस खबर से जुड़े और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

पूरे उत्तर भारत में जिस तरह की भीषण गर्मी बढ़ रही है, वैसे ही एसी का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है. लोग घरों में गर्मी से राहत के लिए लंबे वक्त तक एसी चलाकर रखते हैं। पहले ही गर्मियों में कई जगहों से एयर कंडीशनर फटने से आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *