• Mon. Oct 13th, 2025

जेकेजी पाम कोर्ट में फ्लैट ओनर्स ने लहराए गुमशुदा बिल्डर की तलाश के पोस्टर

जेकेजी पाम कोर्ट में फ्लैट ओनर्स ने लहराए गुमशुदा बिल्डर की तलाश के पोस्टरजेकेजी पाम कोर्ट में फ्लैट ओनर्स ने लहराए गुमशुदा बिल्डर की तलाश के पोस्टर
जेकेजी पाम कोर्ट में लंबित रजिस्ट्री के मुद्दे पर संघर्ष कर रहे फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर को ढूंढने के लिए गुमशुदा की तलाश के पोस्टर्स के साथ प्रदर्शन किया। फ्लैट ओनर्स का कहना है कि करीब पांच सौ परिवार पांच साल से रजिस्ट्री की बाट जोह रहे हैं लेकिन बिल्डर की तरफ से न तो कोई जवाब मिल रहा है और न मीटिंग का समय।

फ्लैट ओनर्स ने इन गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर्स पर लिखा है:

* हमारा बिल्डर हमें फ्लैट बेचकर कहीं खो गया है। हमारी रजिस्ट्री कराना ही भूल गया है।

* ये भी रिक्वेस्ट की गई है: “प्रिय बिल्डर, तुम जहां कहीं भी हो, वापस आ जाओ, हमारा चिंता के मारे बुरा हाल है।”

इतने लंबे समय से रजिस्ट्री पेंडिंग होने के कारण रेजिडेंट्स काफी चिंता में हैं और काफी समय से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले हफ्ते नवरात्रि के दौरान फ्लैट ओनर्स ने बिल्डर की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया था। रेजिडेंट्स को उम्मीद है कि उनके प्रयासों से बिल्डर और अथोरिटी पर कुछ प्रभाव जरूर पड़ेगा और कहीं न कहीं उनकी अर्जी की सुनवाई ज़रूर होगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *