फ्लैट ओनर्स ने इन गुमशुदा की तलाश वाले पोस्टर्स पर लिखा है:
* हमारा बिल्डर हमें फ्लैट बेचकर कहीं खो गया है। हमारी रजिस्ट्री कराना ही भूल गया है। * ये भी रिक्वेस्ट की गई है: “प्रिय बिल्डर, तुम जहां कहीं भी हो, वापस आ जाओ, हमारा चिंता के मारे बुरा हाल है।”