• Sat. Aug 30th, 2025

दिल्ली: विभिन्न जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनेंगे

पीडब्ल्यूडी इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड स्ट्रीट नेटवर्क कनेक्टिविटी प्लान के तहत राजधानी में विभिन्न जगहों पर फ्लाईओवर और अंडरपास बनेंगे।

इसके लिए विभाग ने व्यापक परामर्श सेवाओं के लिए निविदा आमंत्रित की है। करीब 146 करोड़ रुपये में व्यापक परामर्श कार्य पूरा होगा। इसके तहत देशबंधु गुप्ता रोड (पहाड़गंज से अजमेरी गेट तक 7 किमी), शादीपुर डिपो (4 किमी क्षेत्र), आईटीओ इंटरसेक्शन (4 किमी क्षेत्र), नानकसर गुरुद्वारा टी-प्वाइंट से यूपी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी तक (6 किमी क्षेत्र), शिवाजी मार्ग, जखीरा से कर्मपुरा फ्लाईओवर तक (2.2 किमी क्षेत्र), एनएसजी इंटरसेक्शन, टर्मिनल-1 आईजीआई एयरपोर्ट (2 किमी क्षेत्र), सूखी नहर, किराड़ी (रेलवे लाइन पर आरओबी, 1 किमी) नजफगढ़-फिरनी रोड से एनएच-48 व पुराने दिल्ली-गुरुग्राम रोड (20 किमी क्षेत्र) शामिल है। विभाग का कहना है कि परामर्श रिपोर्ट के आधार पर आगे योजना पर काम किया जाएगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *