• Fri. Feb 21st, 2025

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के पीछे क्या बड़ी वजह है

Report By : ICN Network

शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव की घोषणा से अफरा-तफरी मच गई थी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

मुंबई में वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय के साथ पोस्ट-बजट प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां शेयर बाजार में जारी गिरावट को लेकर उनसे सवाल किए गए। इसी दौरान, विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजारों में जारी बिकवाली पर पूछे गए सवाल के जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के कारण निवेश पर अच्छा रिटर्न मिल रहा है, जिससे विदेशी और रिटेल निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं। इसी सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त सचिव तूहिन कांता दास ने स्पष्ट किया कि यह कहना गलत होगा कि विदेशी निवेशक एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था से निकलकर दूसरी में जा रहे हैं। वास्तव में, वे अपने मूल देश, यानी अमेरिका लौट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी उठाती रहेगी। वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने बताया कि बाजार में बिकवाली ग्लोबल अनिश्चितता के कारण आई है और यह एक शॉर्ट-टर्म प्रभाव है।

शेयर बाजार में भारी बिकवाली के कारण 14 महीनों में पहली बार बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4 ट्रिलियन डॉलर से नीचे गिर गया है। वर्तमान में यह 3.99 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच चुका है, जो 4 दिसंबर 2023 के बाद का सबसे निचला स्तर है। दिसंबर 2023 में भारतीय शेयर बाजार का कुल मार्केट कैप 5.14 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया था, यानी इस स्तर से अब तक 1 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी 26,000 के स्तर से गिरकर 23,000 के नीचे पहुंच गया है, जबकि सेंसेक्स 86,000 के स्तर से फिसलकर 76,000 के नीचे आ गया है। इसी तरह, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 60,000 से गिरकर 50,000 के नीचे चला गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *