गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन के बाद जनपद में पहली बार रोबोट के माध्यम से सीवर की सफाई की गई। शुक्रवार को वार्ड 56 अवंतिका में आधुनिक तकनीकी से लैस रोबोट के माध्यम से 35 फीट गहरी सीवर लाइन को साफ किया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि शहर में पहली बार रोबोट के माध्यम से सीवर की सफाई बहुत ही सरल और रफ्तार के साथ की गई।
गाजियाबाद नगर निगम को आधुनिक तकनीकी के माध्यम से जनहित के कार्यों में तेजी के साथ कर रहा है। निगम की कार्यदायी संस्था वीए टेक वेबाग लिमिटेड की ओर से सीवर संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए रोबोट की शुरुआत की गई है। रोबोट के माध्यम से पांचों जोन में सीवर की सफाई के कार्य को अंजाम दिया जाएगा। रोबोट में कैमरा स्क्रीन लगी हुई है। इसके माध्यम से 35 फीट गहरी लाइन की स्थिति कैमरे पर देखी जा सकती है। 35 फीट लंबी लाइन में सफाई करने वाला यह पहला रोबोट है।
रोबोट में आठ हानिकारक गैसों के पहचान करने की क्षमता है। सफाई के दौरान जनहानि की संभावना न के बराबर हो जाती है। रोबोट सीवर के अंदर मेथेन, कार्बन मोनोऑक्साइड, अमोनिया, नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड जैसे गैसों की जानकारी सेंसर के माध्यम से स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है।