• Wed. Jan 22nd, 2025

India Core News | Read Latest Trending News..

आपका इंडिया आपकी न्यूज़

पहली बार बेटे आर्यन विवाद पर बोले शाहरुख कहा- ‘चुप रहना चाहिए, बहुत चुप रहना चाहिए’

ByICN Desk

Jan 12, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी सफल रहा है। शाहरुख की तीनों फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट्स रहीं। तीनों फिल्मों ने मिलकर वर्ल्डवाइड 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। लेकिन इस शानदार कामयाबी से ठीक पहले शाहरुख खान की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आ गया था। दरअसल, 2021 में शाहरुख के बेटे आर्यन खान का ड्रग विवाद काफी सुर्खियों में रहा। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी शाहरुख को फैंस ने काफी ट्रोल किया। हालांकि, मई 2022 में आर्यन को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। जिसके बाद शाहरुख के फैंस ने काफी सेलिब्रेट किया। लेकिन इस पूरे विवाद पर शाहरुख ने कुछ नहीं कहा और एक शालीनता भरी चुप्पी साधे रखी।

पहली बार आर्यन विवाद पर ये बोले शाहरुख?
दरअसल, एक TV चैनल के इवेंट में शाहरुख खान को एक खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान शाहरुख ने पहली बार आर्यन की गिरफ्तारी पर बात करते हुए कहा कि ‘बुरा और परेशान करने वाला’ इस पूरे मामले से उन्होंने और उनके परिवार ने कुछ सबक भी सीखे। शाहरुख ने ये भी कहा कि इस मुश्किल दौर से ये सीखा कि ‘चुप रहना चाहिए, बहुत चुप रहना चाहिए और सम्मान के साथ बहुत जमकर मेहनत करनी चाहिए। जब आपको लगता है कि सबकुछ अच्छा है। अचानक कहीं से जिंदगी आकर आपको एक मुक्का जड़ देती है।’

इवेंट के दौरान ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ की सक्सेस को लेकर बताते हुए शाहरुख ने कहा कि उन्हें ये पता है लोगों ने ये फिल्में सिर्फ इसलिए देखीं क्योंकि वो इनमें हीरो थे। जनता ने सिर्फ उन्हें सपोर्ट करने के लिए ये फिल्में जमकर देखीं और इसीलिए इनकी कामयाबी इतनी बड़ी रही। शाहरुख ने ये भी कहा कि उन्हें ये भी पता है कि लोगों को उनकी एक्टिंग नहीं पसंद आई तब भी उन्होंने फिल्में देखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *