Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को लगा बड़ा झटका, बहुजन समाज पार्टी से बाराबंकी कुर्सी सीट से पूर्व विधायक मीता गौतम ने आज बसपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश लोकसभा प्रभारी अविनाश पांडे ने मिता गौतम को कांग्रेस मैं जॉइनिंग कराई मिता गौतम समेत कई नेताओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जॉइनिंग कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया भी मौजूद रहे।
बहुजन समाज पार्टी से विधायक रही मिता गौतम ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है मीता गौतम ने जॉइनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी एक अच्छी पार्टी है राहुल गांधी देश के लिए लगातार काम कर रहे हैं राहुल गांधी के विचारों को देखकर आज मैं भी कांग्रेस परिवार में शामिल हो गई ।
जॉइनिंग के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश लोकसभा प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला करते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री को वह सारे जवाब देना चाहिए जो राहुल गांधी उनसे पूछ रहे हैं वह सारे जवाब जनता के हैं क्योंकि देश के प्रधानमंत्री से राहुल गांधी पूछ रहे हैं लेकिन जवाब नहीं दे रहे हैं अविनाश पांडे ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री देश हित में काम नहीं कर रहे हैं।