Report By : ICN Network
क्रिकेटर और इंडियन बल्लेबाज सुनील गावस्कर की सास का शुक्रवार को कानपुर के निवास पर निधन हो गया। उनके साथ उनकी छोटी बेटी मासू रहती थी। वहीं, सूचना मिलते ही सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शनील शाम को ही कानपुर आ गई ।
सुनील गावस्कर भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापतनम में चल रहे टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे थे, तभी उन्हें इस घटना की सूचना मिली और वह देर रात कानपुर आ गए । उनका अंतिम संस्कार भगवत दास घाट पर शनिवार को किया जाएगा।
परिजनों ने बताया सुनील गावस्कर को घटना की सूचना मिली तो वह विशाखापटनम से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से कार के माध्यम से वह रात करीब एक बजे अपनी ससुराल आ गए। यहां पर उनकी पत्नी और छोटी साली पहले से ही मौजूद थी। वे आगे विशाखापटनम टेस्ट मैच में कमेंट्री करने के लिए नहीं जायेगे । सुनील गावस्कर का ससुराल पक्ष लेदर के कारोबार से जुड़ा रहा है। गावस्कर ने 1974 में बीएल मेहरोत्रा की बड़ी बेटी मार्शनील से शादी की थी। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात 1973 में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी।