Report By : Rishabh Singh, ICN Network
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल ने पतारा, अकबरपुर लोकसभा में आयोजित सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वर्ष 2022 में आर्य नगर विधानसभा सीट से वे कांग्रेस से टिकट पर चुनाव भी लड़ चके हैं।
उनके पहले ही भाजपा ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे थे। मुख्यमंत्री की सभा में इसकी घोषणा की गई। श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर नगर सीट से भाजपा को तगड़ी चुनौती थी। इस बार वे भी पूरी तरह चुनाव से नदारद हैं।
इस दौरान अकबरपुर लोकसभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले मंच पर रहे। प्रमोद जायसवाल ने कहा कि मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि आप भारी से भारी संख्या में वोट देकर देवेंद्र सिंह भोले को जिताइये। उन्होंने कहा के मैं वादा करता हूं कि जीवनभर भाजपा की सेवा करता रहूंगा।
उन्हें दिनेश राय ने भगवा पट्टा पहनाया है। साथ में देवेंद्र सिंह भोले भी मौजूद रहे। बता दें कि श्रीप्रकाश जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं और लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं। उनके भाई के भाजपा में शामिल होने पर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।