Report By-Ompal Singh Rampur(UP)
यूपी के रामपुर के नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को मिला चैंपियन ऑफ हेरिटेज क्यूज़ीन अवॉर्ड। बर्दा लक्ज़री एशिया व इंडिया के सीईओ ब्योर्न रेटिग और ऐंद्रिला मित्रा ने किया सम्मानित।भारतीय संस्कृति और विरासत में रामपुर के शाही व्यंजनों के योगदान के लिए पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां को चैंपियन ऑफ हेरिटेज क्यूज़ीन सम्मान से नवाजा गया है। ट्रैवल+लीजर इंडिया और साउथ एशिया द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अवॉर्ड प्रदान किया गया है। नवेद मियां रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र हैं और उन्होंने रामपुर के शाही व्यंजनों को दुनिया के सामने लाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। नवेद मियां को अपने व्यवहार से सकारात्मक बदलाव वाले चैंपियंस की सूची में चयनित कर उन्हें सम्मान प्रदान किया गया है। उन्हें यह अवार्ड बर्दा लक्ज़री एशिया व इंडिया के सीईओ ब्योर्न रेटिग और ऐंद्रिला मित्रा ने दिया। नवेद मियां ने अवॉर्ड मिलने के बाद अपने संबोधन में आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रामपुर के व्यंजनों और संस्कृति को इतने अहम मंच पर लाया जाना रामपुर के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है।