सोमवार को डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया, थानाक्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। मामले में लगातार प्राथमिकी दर्ज की जा रही थीं। जांच के दाैरान पुलिस को बाइक चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली। आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-14ए के पास से युवकों को हिरासत में लिया। दिल्ली के सौरभ विहार निवासी शादाब रूतबा, अरमान, उलमान और हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले विजय को थाने जाकर पूछताछ की। जहां आरोपियों ने बताया कि वह नोएडा, दिल्ली के क्षेत्रों में बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहन के सभी पुर्जें अलग करके बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 बाइक 12 बाइकों की टंकी, 5 साइलेंसर इत्यादि बरामद किया है। जांच के दाैरान आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कुल 33 प्राथमिकी दर्ज हैं। सरगने हैं दोनों हमशक्ल भाई : बाइक चोरी गिरोह के मुख्य आरोपी हमशक्ल भाई अरमान और उलमान हैं। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से दोनों भाई बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते आ रहे हैं। पकड़े न जाएं इस लिए दिल्ली में कबाड़ की दुकान चलाते हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जब भी पुलिस उलमान के घर दबिश डालने पहुंचती थी तो अरमान निकलता था। वह पुलिस को कबाड़ की दुकान पर काम करने की फुटेज दिखाकर गुमराह कर दिया करता था। हमशक्ल होने का फायदा उठाकर आरोपी भाई बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम देते थे। गुमराह करने के लिए दोनों भाई एक तरह का हूलिया रखते थे, यहां तक कि कपड़े भी समान पहनते हैं। हालांकि अरमान ने आईटीआई तक की पढ़ाई की है। जिस वजह से अरमान बाइकों के इंजन का काम अच्छे ढंग से जानता है।
नोएडा: हमशक्ल समेत चार बाइक चोर गिरफ्तार
सोमवार को डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया, थानाक्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। मामले में लगातार प्राथमिकी दर्ज की जा रही थीं। जांच के दाैरान पुलिस को बाइक चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली। आरोपियों की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने सोमवार को सेक्टर-14ए के पास से युवकों को हिरासत में लिया। दिल्ली के सौरभ विहार निवासी शादाब रूतबा, अरमान, उलमान और हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले विजय को थाने जाकर पूछताछ की। जहां आरोपियों ने बताया कि वह नोएडा, दिल्ली के क्षेत्रों में बाइक चोरी करते थे। चोरी के बाद वाहन के सभी पुर्जें अलग करके बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 बाइक 12 बाइकों की टंकी, 5 साइलेंसर इत्यादि बरामद किया है। जांच के दाैरान आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग थानों में कुल 33 प्राथमिकी दर्ज हैं। सरगने हैं दोनों हमशक्ल भाई : बाइक चोरी गिरोह के मुख्य आरोपी हमशक्ल भाई अरमान और उलमान हैं। पुलिस ने बताया कि लंबे समय से दोनों भाई बाइक चोरी की घटनाओं का अंजाम देते आ रहे हैं। पकड़े न जाएं इस लिए दिल्ली में कबाड़ की दुकान चलाते हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से जब भी पुलिस उलमान के घर दबिश डालने पहुंचती थी तो अरमान निकलता था। वह पुलिस को कबाड़ की दुकान पर काम करने की फुटेज दिखाकर गुमराह कर दिया करता था। हमशक्ल होने का फायदा उठाकर आरोपी भाई बड़ी चतुराई से वारदात को अंजाम देते थे। गुमराह करने के लिए दोनों भाई एक तरह का हूलिया रखते थे, यहां तक कि कपड़े भी समान पहनते हैं। हालांकि अरमान ने आईटीआई तक की पढ़ाई की है। जिस वजह से अरमान बाइकों के इंजन का काम अच्छे ढंग से जानता है।

