पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों की पहचान संजय विहार काॅलोनी कुलेसरा निवासी सुमित (16), लवकुश (17), सुत्याना गांव निवासी मोनू ठाकुर (18) और हल्दौनी निवासी रिहान (18) के रूप में हुई है। चारों दोस्त सोमवार दोपहर करीब 1 बजे टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर वीडियो बनाने के लिए घर से निकले थे। बाइक मोनू ठाकुर की थी जो उसने कुछ दिन पहले ही खरीदी थी। बाइक मोनू चला रहा था। वहीं अन्य तीनों दोस्त पीछे बैठे थे। सभी पुश्ता रोड के अलावा अलग-अलग जगह पर इंस्टाग्राम के लिए बाइक के साथ रील बनाने के बाद घर के लिए निकले थे।
दोपहर करीब 1:30 बजे लखनावली गांव से कुलेसरा पुश्ता रोड पर जाने के दौरान सिंगल रोड पर अचानक सामने से आ रही वैगनआर कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर के बल सड़क पर गिरने के बाद सभी के सिर, हाथ, पैर, कोहनी, मुंह, नाक में गंभीर रूप से चोट आई।
हादसे में घायल एक युवक रोड किनारे गिर गया। आसपास रहने वाले लोगों के अलावा राहगीरों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला। वहीं सड़क पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायलों को सड़क किनारे कर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चालक को हिरासत लेने के साथ कार को कब्जे में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।