ग्रेनो वेस्ट के चार और गोलचक्करों को बंद करने और यू-टर्न बनाने की योजना तो तीन महीने पहले ही बन गई थी लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ। अप्रैल में यातायात पुलिस ने प्राधिकरण को रिपोर्ट भेजी थी। अब गोलचक्कर बंद होने का इंतजार कर रही है।
ग्रेनो वेस्ट में जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है। एक के बाद एक गोलचक्कर पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में गोलचक्कर बंद किए जा रहे हैं। अब तक 130 मीटर रोड पर तीन गोलचक्कर बंदकर 5 यू-टर्न बनाए गए हैं। उसके बाद यातायात पुलिस ने चार और गोलचक्कर को चिह्नित किया था। इनमें हनुमान मंदिर, बिसरख, रोजा जलालपुर और 130 मीटर रोड का गेलैक्सी गोलचक्कर शामिल हैं। हनुमान मंदिर व बिसरख गोलचक्कर 60 मीटर रोड पर हैं।
रोजा जलालपुर गोलचक्कर अजनारा ली-गार्डन सोसाइटी के पास है। तब प्राधिकरण के अफसरों ने दावा किया था कि गोलचक्कर को बंद करने के लिए जल्द ही यू-टर्न का निर्माण शुरू किया जाएगा अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। ऐसे में जाम में फंसने वाले लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। प्राधिकरण के अफसरों का कहना है कि इसकी प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।