नोएडा में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। सेक्टर 31 में लापरवाहीपूर्वक कार चलाने की वजह से चार साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। आरोपी ड्राइवर को थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना 29 अक्तूबर शाम करीब 5:36 बजे सेक्टर 31 में हुई। आरोपी जयंत शर्मा (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार चला रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला अभि (4 वर्ष) कार के नीचे आ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जयंत शर्मा फरार हो गया था। पुलिस ने उसे 30 अक्तूबर को दोपहर करीब 12:15 बजे सेक्टर 31-25 चौराहे के पास से दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज किया जा चुका है