ईकोटेक-3 कोतवाली में एक उद्योगपति ने जमीन के नाम पर 1.01 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इकोटेक-3 के कारोबारी महेश अग्रवाल का कहना है कि गाजियाबाद के सुनील अरोड़ा और उनके भाई अमित अरोड़ा से मित्रता थी। दोनों भाइयों ने महेश को बताया कि उनके नाम हापुड़ में जमीन है। भरोसे के आधार पर यह जमीन 2 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदने का सौदा कर लिया। 3 फरवरी 2024 को इकरारनामा भी किया गया।
यह पीड़ित की कंपनी ब्रीज टेक इंजीनियरिंग एलएलपी के पते पर लिखा गया। इकरारनामा के समय महेश अग्रवाल ने एक लाख रुपये नकद और एक करोड़ रुपये आरटीजीएस के जरिए बीएन इंफ्रा इनोवेटर्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते में जमा कराए। इस तरह कुल 1 करोड़ 1 लाख रुपये अरोड़ा बंधुओं को दिए गए। बाकी रकम रजिस्ट्री के समय देने की बात थी। इसके बाद महेश बार-बार दोनों भाइयों से जमीन का बैनामा अपने नाम कराने की गुहार लगाता रहा, लेकिन वह हर बार बहाने बनाकर बात टालते रहे। 15 मार्च 2025 को दोनों भाई पीड़ित के ऑफिस पहुंचे।
यहां आरोपियों ने गाली-गलौज के बाद मारपीट कर धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस से करने पर कोई मदद नहीं मिली तो कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।