दीपक चौहान के अनुसार उसे निजी उपयोग के लिए एक फ्लैट की जरूरत थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात परिचित के माध्यम से विशन सिंह से पैरामाउंट गोल्फ मार्ट स्थित एक प्रॉपर्टी ऑफिस पर हुई थी। उसके पास एल्डिको मिस्टिक ग्रीन्स ओमीक्रोन-1 स्थित फ्लैट है। 20 जुलाई 2025 को सौदा 13.75 लाख रुपये में तय हुआ और दीपक ने मौके पर 50 हजार रुपये नकद बतौर बयाना देकर एग्रीमेंट टू सेल करा लिया। इसके बाद 23 जुलाई को उसकी पत्नी के बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा पांच लाख रुपये विपक्षी के खाते में भेजे गए। इस बीच विशन सिंह ने बताया कि फ्लैट पर आईसीआईसी बैंक का 5.55 लाख रुपये का लोन बकाया है। जिसे क्लोज किए बिना ट्रांसफर नहीं हो सकता। इस आधार पर दीपक ने उसे 4.50 लाख रुपये अतिरिक्त दे दिये।
28 अक्टूबर 2024 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट का टीएम उसके नाम पर कर दिया

