नोएडा। सलारपुर गांव में प्लॉट दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
दिल्ली के द्वारका निवासी अरविंद कुमार ने कोर्ट में अर्जी दी है कि वह भवन निर्माण करने वाली कंपनी के निदेशक हैं। कंपनी ने 11 फरवरी 2025 को नोएडा के सलारपुर गांव में 15.32 लाख रुपये में प्लॉट खरीदा था। आरोपी ने किसी और की जमीन का उन्हें बैनामा कर दिया। यही नहीं, एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी ने 25.52 लाख रुपये में भूखंड बेच दिया था। आरोप है कि यह प्लॉट वर्ष 1985 में दो लोगों से खरीदा गया था। वर्तमान में यह भूमि नोएडा प्राधिकरण के नाम पर दर्ज है। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।