पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि एजे गहलोत पुत्र ज्ञानचंद निवासी आम्रपाली प्रिंसले स्टेट सेक्टर 76 ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेसबुक के माध्यम से कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया। इन लोगों ने उनसे कहा कि शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने से उन्हें मोटा मुनाफा होगा। उन्होंने बताया कि वह उनकी बातों में आ गये। आरोपियों ने उन्होंने ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी तथा एक ऐप के माध्यम से ग्रुप में जोड़ा।
शुरुआती दौर में उन्हें कुछ फायदा दिखाई दिया। धीरे-धीरे करके आरोपियों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे अपने विभिन्न खातों में 10 जुलाई से 12 अगस्त के बीच 55 लाख 62 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिया। उन्हें ऐप पर अपनी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो आरोपी टैक्स आदि के नाम पर और पैसे की मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने उन्हें पैसे नहीं दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लग रही है कि किन-किन खातों में पैसा गया है।