• Tue. Mar 25th, 2025

इफ्तार पार्टी में अजित पवार का बयान – ‘मुस्लिम भाइयों के खिलाफ साजिश करने वालों को नहीं मिलेगी राहत

Mumbai: Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar arrives to attend the Budget session of Maharashtra Assembly, at Vidhan Bhavan, in Mumbai, Friday, March 21, 2025. (PTI Photo) (PTI03_21_2025_000321A)
Report By : ICN Network

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को एक इफ्तार पार्टी आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं आपके साथ हूं। जो भी मुस्लिम भाइयों को डराने या समुदायों के बीच विवाद फैलाने की कोशिश करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।

अजित पवार ने कहा, ‘भारत अनेकता में एकता का प्रतीक है. हमें किसी भी विभाजनकारी ताकत के जाल में नहीं फंसना चाहिए. अभी हमने होली मनाई है, गुड़ी पड़वा और और ईद आने वाली है. ये सभी त्योहार हमें मिलजुल कर रहना सिखाते हैं. हम सबको मिलजुल कर इसे मनाना चाहिए क्योंकि एकता ही हमारी असली ताकत है.

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है. जो कोई भी हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को आंख दिखाएगा, अगर कोई भी उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसे माफ नहीं किया जाएगा.

अजित पवार ने यह बयान ऐसे समय पर दिया है जब पिछले सोमवार को नागपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी. पांच दिन पहले हुई हिंसा के बाद शहर के हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं. तनाव को देखते हुए पुलिस ने नागपुर के 9 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा रखा है. खासतौर पर उन इलाकों में जहां हिंसा हुई थी. वहां धारा 144 लागू है. 

शुक्रवार को जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की और सामूहिक नमाज पर प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि, मस्जिदों में केवल इमाम सहित पांच लोगों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई। आमतौर पर इस नमाज में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और इसे पूरा होने में करीब डेढ़ घंटा लगता है, लेकिन इस बार कर्फ्यू के कारण नमाज महज 15 मिनट में संपन्न कराई गई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *