• Wed. Jun 26th, 2024

यूपी के फतेहपुर में गंगा नदी नहाने गए दोस्तों की हुई मौत, 3 को गोताखोरों ने बचाया 2 की गई जान

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)

गंगा नदी नहाते समय डूबे 5 किशोर में दो की मौत हो गई, 3 किशोर को गोताखोरों ने बचाया,परिजनों में मचा कोहराम,गंगा दशहरा के चलते गए थे नहाने,दो अलग अलग थाना क्षेत्र का मामला

यूपी के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गांव के रहने वाले संजय सिंह के दो पुत्र हर्षित पटेल 14 वर्ष व अर्पित पटेल 12 गांव के रहने वाले योगेंद्र के 17 वर्षीय पुत्र अमित के साथ भीषण गर्मी में आदमपुर गंगा नदी घाट नहाने गए थे।जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से हर्षित पटेल 14 वर्ष नदी में डूबने लगा।जिसको बचाने के लिए हर्षित का छोटा भाई और अमित भी डूब गए।चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद नाविकों ने किसी तरह अर्पित और अमित को बचा लिया।

सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से नदी में डूबे हर्षित पटेल 14 वर्ष का शव बरामद किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना पर पहुचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।

दूसरा हादसा जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरियापुर गांव के रहने वाले राम मौर्य का 17 वर्षीय पुत्र अमन गांव के रहने वाले अपने दोस्त शुभम पुत्र प्रताप 14 वर्ष के साथ सुबह नौबस्ता गंगा घाट नहाने गए थे।नहाते समय अमन गहरे पानी में डूब गया।जिसको बचाने में शुभम भी पानी में डुबाने लगा।आस पास मौजूद लोगो ने किसी तरह शुभम को बचा लिया।स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से मृतक अमन का शव बरामद किया।सूचना पर पहुचे परिजनों का शव देखने के बाद हाल बेहाल रहा।

थाना प्रभारी राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की गंगा नदी नहाते समय दो लड़के डूब गए थे।जिसमें अमन की मौत हो गई और शुभम को बचा लिया गया है।शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *