• Sun. Jan 25th, 2026

अपनी ही सरकार पर फूटा गडकरी का गुस्सा ! कहा- ‘जो अच्छा काम करता है, उसे कभी सम्मान नहीं मिलता…’

ByIcndesk

Feb 7, 2024
Report By : ICN Network

केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि अच्छे काम करने वाले को कभी सम्मान नहीं मिलता है। यहीं नहीं इस दौरान उन्होंने अवसरवादी नेताओं को सत्ताधारी दल से जुड़े रहने की इच्छा पर चिंता जताई और कहा कि विचारधारा में गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है। ऐसे भी कई नेता हैं जो अपनी विचारधारा पर दृढ़ हैं, लेकिन उनकी संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है।

केंद्रीय मंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि ”मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है, उसे कभी सजा नहीं मिलती।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री एक मीडिया समूह द्वारा सांसदों को उनके योगदान के लिए पुरस्कार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी बहसों और चर्चाओं में मतभेद हमारी समस्या नहीं है। हमारी समस्या विचारों की कमी है। “ऐसे लोग भी हैं जो अपनी विचारधारा के आधार पर दृढ़ विश्वास के साथ खड़े हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या घट रही है। विचारधारा में हो रही गिरावट लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश
आगे गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में, भारत लोकतंत्र की जननी है। इसी विशेषता की वजह से हमारी लोकतांत्रिक शासन प्रणाली विश्व के लिए आदर्श है। राजनेता आते-जाते रहते हैं लेकिन उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों के लिए जो काम किया है वह अंततः मायने रखता है और उन्हें सम्मान दिलाता है।

By Icndesk