• Thu. Jul 31st, 2025

दिल्ली: DTC बस मोबाइल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश और 4 गिरफ्तार

दक्षिणी जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने डीटीसी बसों में लोगों के मोबाइल फोन चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।आरोपितों की पहचान दिनेश, रिजवान उर्फ कमांडो, रवि और अजय के रूप में हुई है। आरोपी चोरी के मोबाइल फोन संगम विहार में एक व्यक्ति को बेचते थे, जिसे वह आगे पंजाब भेज देता था। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पिछले कुछ समय से डीटीसी बसाें, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल फोन चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। इन पर काबू पाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम लगाई गई।

पुलिस टीम ने बस अड्डों के आसपास संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू की। इसके अलावा सीसीटीवी कैमराें व तकनीक की मदद से भी आरोपितों की पहचान करने का प्रयास किया गया।इस दौरान मंगलवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने लाडो सराय बस स्टैंड के पास से जैतपुर निवासी रिजवान उर्फ कमांडो और देवली खानपुर निवासी रवि को गिरफ्तार किया।उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तुगलकाबाद निवासी दिनेश और संगम विहार निवासी अजय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 17 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

आरोपितों ने बताया कि वे लोग संगम विहार निवासी राहुल को फोन बेचते थे, जिसे वह आगे पंजाब में सनी उर्फ कट्टा को बेच देते थे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पहले भी चोरी और झपटमारी के मामले दर्ज हैं।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *