Report By: ICN Network
उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसपी गोयल ने शुक्रवार को गंगा एक्सप्रेसवे और डिफेंस व इंडस्ट्रियल कॉरिडोर जैसी राज्य की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। लोकभवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित इस बैठक में उन्होंने परियोजनाओं की समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने गंगा एक्सप्रेसवे की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए पूछा कि इसका कार्य कहां तक पहुंचा है। अधिकारियों ने बताया कि इसे नवंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पर गोयल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य तय समय सीमा में हर हाल में पूरा हो, ताकि निर्धारित विकास एजेंडे में कोई विलंब न हो।
समीक्षा के दौरान उन्होंने डिफेंस और औद्योगिक गलियारों से जुड़े छह प्रमुख नोड—लखनऊ, कानपुर, चित्रकूट, अलीगढ़, झांसी और आगरा—की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने यह जाना कि इन क्षेत्रों में कितनी भूमि का अधिग्रहण हो चुका है और अब तक कितने निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
एसपी गोयल ने अधिकारियों से कहा कि भूमि अधिग्रहण में यदि कहीं कोई बाधा आ रही हो तो उन्हें तुरंत अवगत कराया जाए, ताकि उसका समय रहते समाधान हो सके। उन्होंने परियोजनाओं की निगरानी को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार और यूपीडा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।