• Sun. Jan 11th, 2026

यमुना अथॉरिटी क्षेत्र के 16 गांवों से 740 एकड़ भूमि अधिग्रहण, गंगा लिंक एक्सप्रेसवे को मिलेगी रफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट के जरिए नोएडा के स्वास्थ्य और सड़क क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। औद्योगिक विकास और बेहतर कनेक्टिविटी के उद्देश्य से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 1246 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के स्याना से शुरू होकर यमुना सिटी में फिल्म सिटी के पास यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, जिससे परियोजना के काम में तेजी आएगी। इसके साथ ही नोएडा के चाइल्ड पीजीआई और ग्रेटर नोएडा में मेडिकल कॉलेज के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है।

नोएडा एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 74 किलोमीटर लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इसमें से 21 किलोमीटर हिस्सा यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में आएगा, जिसमें 9 किलोमीटर एलिवेटेड सेक्शन होगा। यमुना सिटी के सेक्टर क्षेत्रों में 24 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी विकसित की जाएगी। यमुना अथॉरिटी अगले महीने से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करेगी, जिसके तहत 16 गांवों की कुल 740 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।

यूपीडा द्वारा प्रवेश-नियंत्रित ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को अनुपूरक बजट में धनराशि मंजूर होने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया और तेज होगी। यह परियोजना प्रदेश को निवेश, लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक विस्तार के वैश्विक मंच पर मजबूती देने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से नोएडा एयरपोर्ट को सीधे गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।

गंगा लिंक एक्सप्रेसवे के चालू होने से माल ढुलाई, निर्यात, औद्योगिक सप्लाई चेन और यात्री परिवहन को निर्बाध गति मिलेगी। सरकार का मानना है कि यह कॉरिडोर प्रदेश में निवेश को आकर्षित करेगा, रोजगार के अवसर बढ़ाएगा और औद्योगिक क्लस्टरों के विकास को गति देगा।

योगी सरकार ने जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए भी अहम घोषणाएं की हैं। नोएडा में सुपर स्पेशियलिटी बाल चिकित्सालय एवं पोस्ट ग्रेजुएट शैक्षणिक संस्थान (चाइल्ड पीजीआई) के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 7 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिसके तहत जिम्स मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड किया जाएगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *