बीते कुछ दिनों से पानी की भारी किल्लत झेल रहे नोएडा वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कल सुबह तक नोएडा के सभी घरों में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि मुरादनगर से गंगाजल गाजियाबाद स्थित गंगाजल परिशोधन संयंत्र (ट्रीटमेंट प्लांट) में पहुंच चुका है। जल शोधन की प्रक्रिया में लगभग 6 से 10 घंटे का समय लगता है जिसके बाद पानी आपूर्ति के लिए तैयार होगा। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बुधवार सुबह तक गंगाजल की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी
गंगाजल की आपूर्ति बाधित होने की मुख्य वजह मुरादनगर की गंग नहर में शिल्ट (गाद) जमा होना था, जिससे नहर का बहाव रुक गया और नोएडा में गंगाजल की सप्लाई ठप हो गई। इस कारण रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर भी लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पाया।
टैंकर और बोरिंग भी रहे नाकाफी
जल संकट से निपटने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कई इलाकों में टैंकरों के ज़रिए जल आपूर्ति की कोशिश की, लेकिन मांग के मुकाबले ये व्यवस्था पूरी तरह नाकाफी साबित हुई। कुछ जगहों पर डीप बोरिंग के जरिए जल आपूर्ति की गई, लेकिन पानी गंदा और मटमैला निकला, जिससे लोगों में असंतोष रहा। अब जब गंगाजल परिशोधन संयंत्र में पहुंच चुका है और प्रक्रिया जारी है, तो कल सुबह तक नोएडा के सभी सेक्टर्स और घरों में गंगाजल उपलब्ध होने की पूरी संभावना है। यह आपूर्ति प्रयागराज से मुरादनगर होते हुए प्रताप विहार प्लांट तक पहुंची है।