• Sun. Mar 16th, 2025

गौतमबुद्ध नगर: आकलपुर, म्याना और मकसूदपुर के किसानों की मांग पूरी, बढ़े मुआवजे को मिली मंजूरी

Report By : ICN Network

गौतमबुद्ध नगर के ग्राम आकलपुर, म्याना और मकसूदपुर के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। प्रदेश सरकार ने 02 लाख 70 हजार वर्ग मीटर आबादी की जमीन को छोड़े जाने और 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर बढ़े हुए मुआवजे को मंजूरी दे दी है।

बीते अक्टूबर में इन गांवों के किसानों ने आबादी संबंधी समस्याओं को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से गुहार लगाई थी। इसके बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया और शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ किसानों के हित में विस्तार से चर्चा हुई।

सरकार द्वारा किसानों की पुरानी आबादियों को छोड़े जाने के फैसले से क्षेत्र के हजारों किसानों में हर्ष है। इसे लेकर रविवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना करते हुए उनके किसान हितैषी फैसलों के लिए धन्यवाद दिया।

सम्मान समारोह में किसानों को संबोधित करते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा,
“उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण और उनके हितों के प्रति पूरी तरह संकल्पित है। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसी परियोजना के लिए किसानों ने अपनी भूमि देकर प्रदेश और देश के विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। सरकार सदैव किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहेगी।”

इस निर्णय से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिली है, जिससे वे अपने भविष्य को लेकर अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *