Report By Ankit Srivastav , NCR
Noida : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 और होली पर्व को नज़र में रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूरी तरह अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन अभियान संचालित किया । आपको बतादें इसी श्रृंखला में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए ये बताया कि विगत दिवस देर रात्रि आबकारी विभाग की टीम के द्वारा जनपद में अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नॉएडा से सटे कालिंदी कुंज बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पतवारी स्थित देशी, विदेशी, बीयर दुकानों की चेकिंग भी की गई।