• Sun. Aug 24th, 2025

Gautam buddha Nagar: पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा: मुख्य विकास अधिकारी ने दिए गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य के निर्देश

पंचायती राज योजनाओं की समीक्षापंचायती राज योजनाओं की समीक्षा
Gautam buddha Nagar: गौतम बुद्ध नगर के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, डीपीएम, डीसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की और सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयबद्ध तरीके से पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि योजनाओं में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यों का नियमित सत्यापन करने का आदेश दिया, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे।

शिवाकांत द्विवेदी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि कार्यों में किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाने और योजनाओं की प्रगति को गति देने का आह्वान किया।

बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी और आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *