• Fri. Aug 29th, 2025

Gautam Buddha Nagar: दूध डेयरी मालिक के विश्वासपात्र ड्राइवर ने रची 10 लाख की लूट की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

दूध डेयरी मालिक के विश्वासपात्र ड्राइवर ने रची 10 लाख की लूट की साजिशदूध डेयरी मालिक के विश्वासपात्र ड्राइवर ने रची 10 लाख की लूट की साजिश
Gautam Buddha Nagar: दूध डेयरी मालिक के विश्वासपात्र ड्राइवर ने रची 10 लाख की लूट की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाशदूध की डेयरी के मालिक जितेंद्र कुमार शर्मा को अपने वफादार ड्राइवर उमेश पर भरोसा करना भारी पड़ गया। उमेश ने अपने साले पवन के साथ मिलकर 10 लाख रुपये की लूट की साजिश रची और मालिक की पीठ में छुरा घोंपने की कोशिश की। हालांकि, थाना दनकौर पुलिस ने इस साजिश का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और गबन की गई 10 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली।

एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त को जितेंद्र ने कलेक्शन के 10 लाख रुपये ड्राइवर उमेश को सौंपकर घर भेजा था। उमेश ने अपने साले पवन के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। पवन वैगनआर गाड़ी लेकर भागीरथी विहार के सामने यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर पहुंचा। वहां उमेश ने सुनियोजित ढंग से 10 लाख रुपये से भरा बैग पवन को सौंपा और खुद को तमंचे से बाएं कंधे पर गोली मार ली। इसके बाद तमंचा झाड़ियों में फेंककर उसने मालिक को लूट की सूचना दे दी।

जितेंद्र ने घायल उमेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने जितेंद्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि इस साजिश का मास्टरमाइंड उमेश ही था। पुलिस ने उमेश को यथार्थ हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के पास से गिरफ्तार कर लिया और आर्टिका गाड़ी बरामद की। उमेश की निशानदेही पर अवैध तमंचा और कारतूस भागीरथी विहार के सामने यमुना एक्सप्रेसवे की झाड़ियों से बरामद किए गए। इसके बाद पवन को यमुना एक्सप्रेसवे केएमपी के पास जगन्नाथपुर जाने वाली सर्विस रोड से वैगनआर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया। उसके पास से अवैध हथियार, कारतूस और गबन की गई 10 लाख रुपये की राशि बरामद की गई।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *