Report By : ICN Network
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित ‘एग्रीटेक हैक 2025’ प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त की। माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर द्वारा समर्थित इस हैकाथॉन में देशभर से 80 टीमों ने भाग लिया, जिसमें जीबीयू की टीम ‘एरोटॉक्स’ ने पहला स्थान हासिल किया।
टीम एरोटॉक्स का गठन आईसीटी स्कूल के छात्र आच्युत के. पांडे, आदित्य कुमार श्रीवास्तव, गोविंद दुबे (बी.टेक सीएसई) और मानस झा (बी.टेक आईटी) द्वारा किया गया। इन छात्रों ने अपने अनूठे कृषि-प्रौद्योगिकी समाधान से निर्णायकों को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में शीर्ष 15 टीमों में जगह बनाने के बाद, उन्होंने फाइनल तक शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी और डीन, स्कूल ऑफ आईसीटी डॉ. अर्पित भारद्वाज ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह जीत न केवल गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह कृषि और तकनीकी नवाचारों में युवाओं की क्षमता को भी उजागर करती है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि एग्रीटेक क्षेत्र में भारतीय छात्र वैश्विक स्तर पर नई संभावनाएं तलाशने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।