Report By :Mayank Khanna (ICN Network)
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 श्रृंखला का आगाज 6 अक्टूबर से हो रहा है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला ग्वालियर के नए माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं और मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 साल के बाद ग्वालियर में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है। यहां आखिरी बार 2010 में खेला गया मैच था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक लगाया था।
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ग्वालियर के पास स्थित दतिया के मां पीतांबरा सिद्धपीठ का दौरा किया। नवरात्रि के मौके पर उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने पीला कुर्ता पहना हुआ था और भगवान वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक भी किया। मां पीतांबरा सिद्धपीठ की स्थापना 1935 में की गई थी। यहां दर्शन के लिए कोई दरबार नहीं सजाया जाता, बल्कि एक छोटी सी खिड़की से श्रद्धालु मां के दर्शन कर सकते हैं।
मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। ग्वालियर के अलावा अन्य स्थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से होटल और फिर होटल से स्टेडियम तक ले जाने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। स्टेडियम में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, और मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे।
माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 दर्शकों की क्षमता है। ग्वालियर के दर्शकों में इस मैच को लेकर भारी उत्साह है। 20 सितंबर को सुबह 10 बजे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई, और महज 6 घंटे में 22,400 टिकट बिक गए। 1,500 टिकट छात्रों और 100 टिकट दिव्यांगों के लिए पहले ही आरक्षित थे, जबकि 6,000 टिकट वीआईपी के लिए रखे गए हैं