• Sun. Jan 11th, 2026

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: गौतमबुद्धनगर के बिसरख में 09 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न

विकासखंड–बिसरख परिसर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 09 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज के साथ सामूहिक विवाह और निकाह सम्पन्न कराया गया। इनमें अनुसूचित जाति के 04, ओबीसी के 02, सामान्य वर्ग के 01 और अल्पसंख्यक वर्ग के 02 जोड़े शामिल थे। सभी जोड़े बिसरख और दादरी क्षेत्र के निवासी थे।

कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए ब्लॉक प्रमुख बिसरख अप्रीत कौर, उनके पुत्र श्यामेंद्र नागर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी फनीश कुमार, व्हाइट पर्ल फाउंडेशन के निदेशक प्रशांत कुमार, महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता के लिए एक महत्वपूर्ण और अत्यंत लोकप्रिय पहल है, जिसका लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को उठाना चाहिए।

कार्यक्रम में विवाह प्रमाण-पत्र एवं पंजीकरण हेतु अलग व्यवस्था की गई, जहां नवदम्पत्तियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पोर्टल पर किए गए आवेदन के आधार पर पोर्टल द्वारा जारी विवाह प्रमाण-पत्र उच्चाधिकारियों ने सभी जोड़ों को प्रदान किए।

योजना के तहत विभिन्न वर्गों के जोड़ों को विवाह उपहार सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही व्हाइट पर्ल फाउंडेशन और महिला सेवा शक्ति फाउंडेशन द्वारा नवदम्पत्तियों को मिठाई और साड़ियाँ भेंट की गईं। कार्यक्रम में आए परिजनों के लिए खान-पान की भी उचित व्यवस्था की गई।

समारोह में ब्लॉक प्रमुख अप्रीत कौर, श्यामेंद्र नागर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी फनीश कुमार, फाउंडेशन सदस्यों सहित विकास खंड और विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *