Report By : ICN Network
WPL 2025 RCB-W: क्या स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपना टाइटल बचा पाएगी? क्या वह दूसरी बार चैंपियन बनेगी?
RCB Players to Watch Out for in WPL 2025: आज से वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत हो रही है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। अब सवाल यह है कि क्या स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु अपने टाइटल का बचाव कर पाएगी? क्या वे दूसरी बार चैंपियन बन सकेंगी? आइए, जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में, जो अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं और जिन्होंने पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
क्या श्रेयंका पाटिल की स्पिन फिर से दिखाएगी जादू?
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के फैंस की नजरें अपनी कप्तान स्मृति मंधाना के साथ-साथ एलिस पैरी और श्रेयंका पाटिल पर भी रहेंगी। पिछले सीजन में श्रेयंका पाटिल ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया था, और विरोधी बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खूब परेशान किया। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रही थीं। अब तक, श्रेयंका ने वीमेंस प्रीमियर लीग के 15 मैचों में 18.36 की औसत और 8.51 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट झटके हैं।
RCB को स्मृति मंधाना और एलिस पैरी से बड़ी उम्मीद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को इस सीजन में अपनी स्टार खिलाड़ियों स्मृति मंधाना और एलिस पैरी से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। एलिस पैरी अपने ऑलराउंड खेल से मैच का रुख बदल सकती हैं। उन्होंने अब तक WPL के 17 मैचों में 54.54 की औसत और 124.74 के स्ट्राइक रेट से 600 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 67 रन रहा है। गेंदबाजी में भी उन्होंने 27.54 की औसत और 21.45 की स्ट्राइक रेट से 11 विकेट झटके हैं।
वहीं, RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने WPL के 18 मैचों में 24.94 की औसत और 125.41 के स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी इस बार टीम की खिताबी दावेदारी को मजबूत कर सकती है।