Report By : Amit Rana (Ghaziabad)
ICN NCR : गाजियाबाद के सबसे महंगे इलाके की पॉश हाई राइज सोसाइटी की पार्किंग में क्रिकेट बैट से एक कार के शीशे तोड़े गए हैं। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई। अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की हाई राइज सोसाइटी में एक व्यक्ति ने क्रिकेट के बेट से एक कार के सभी शीशे तोड़ दिए। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, इसके बावजूद पीड़ित चार दिन तक पुलिस चौकी और पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाता रहा लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी आखिरकार जिले के पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछा तब पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेकर कानून की किताब में मुकदमा दर्ज किया। घटना 1 फरवरी को हुई, जब सोसाइटी के बी टावर में रहने वाले दुष्यंत शर्मा ने व्यवसायी प्रशांत की कार को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी दुष्यंत क्रिकेट बैट लेकर आया और कार के सभी शीशे तोड़ दिए। पीड़ित प्रशांत ने बताया कि वह चार दिन तक पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगाते रहे, लेकिन उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। प्रशांत का आरोप है कि उनकी सोसायटी के बी टावर में रहने वाले दुष्यंत शर्मा ने उनकी कार के सभी शीशे तोड़ दिए, दुष्यंत शर्मा सीसीटीवी में क्रिकेट बैट लता हुआ दिखाई दे रहा है और उसके बाद उसने कार के सभी शीशे तोड़ दिए। प्रशांत के मुताबिक यह घटना 1 फरवरी को हुई उसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी और थाने तक गए लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। जब गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों को इस मामले के बारे में बताया और उनसे सवाल पूछा तब अधिकारियों ने इस मामले में मुकदमा लिखा। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां स्पष्ट सबूत होने के बावजूद कार्रवाई में विलंब किया गया और मीडिया के हस्तक्षेप के बाद ही कार्रवाई की गई।