• Wed. Mar 26th, 2025 9:08:30 PM

गाजियाबाद: कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद, डीएम का आदेश

Report By : ICN Network
कड़ाके की ठंड के कारण गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भीषण शीतलहर के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है

उत्तर प्रदेश में सर्दी और शीतलहर के चलते स्कूलों पर पाबंदियां बढ़ गई हैं। गाजियाबाद जिले में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने आदेश दिया है कि हालांकि, स्कूल का स्टाफ अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए उपस्थित रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन हो, अन्यथा संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी

यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों, सीबीएसई, आईसीएसई, और वित्तविहीन स्कूलों पर लागू होगा। इससे पहले कक्षा 8 तक के स्कूल 11 जनवरी तक बंद रखने का आदेश था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है

मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 2-3 दिनों तक घने कोहरे और ठंड की संभावना जताई है। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी धुंध और मध्यम कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी कारण गाजियाबाद प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया

दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक सभी सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है, और कक्षाएं 16 जनवरी से फिर शुरू होंगी। नोएडा में कक्षा 8 तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। लखनऊ, आगरा और मथुरा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं। कक्षा 9 से 12 के लिए ऑनलाइन सत्र जारी हैं। सर्दी बढ़ने की चेतावनियों के बीच प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कदम उठाया है

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *