• Thu. Jan 29th, 2026

गाजियाबाद में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन: स्कूलों की पेयरिंग नीति के खिलाफ उठाई आवाज

Report By : ICN Network

गाजियाबाद में मंगलवार को शिक्षकों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और स्कूलों की ‘पेयरिंग’ व्यवस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन उस नई नीति के खिलाफ था जिसमें दो या दो से अधिक स्कूलों को एक साथ जोड़ने की योजना बनाई गई है — जिसे ‘पेयरिंग सिस्टम’ कहा जा रहा है।

शिक्षकों का आरोप है कि यह निर्णय बिना किसी पूर्व चर्चा और जमीनी हालात को समझे हुए लिया गया है। उनका कहना है कि स्कूलों की पेयरिंग से न सिर्फ प्रशासनिक दिक्कतें बढ़ेंगी, बल्कि शिक्षकों पर कार्यभार भी दुगुना हो जाएगा। कई स्कूलों की दूरी काफी अधिक है, जिससे शिक्षकों और छात्रों दोनों को आने-जाने में परेशानी होगी।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने BSA से मुलाकात कर इस निर्णय को तुरंत रद्द करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया, तो आगे प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। शिक्षकों का कहना है कि उनका मकसद केवल विरोध करना नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रशासन को सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना है।

विरोध के दौरान शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया और कहा कि शिक्षा विभाग को ज़मीनी हकीकत को समझते हुए ही कोई भी नीति लागू करनी चाहिए। इस मौके पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा, हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)