Report By : ICN Network
गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-1C में आवास विकास परिषद ने एक बड़े अभियान के तहत अवैध रूप से बनाए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई C-198 नंबर प्लॉट पर की गई, जहां नियमों के खिलाफ व्यावसायिक ढंग से बहुमंजिला इमारत खड़ी की जा रही थी।
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, इस निर्माण के लिए कोई वैध नक्शा स्वीकृत नहीं लिया गया था और इसे पूरी तरह से नियमों की अनदेखी कर बनाया जा रहा था। इस भवन में फ्लैट बनाकर बेचने की तैयारी चल रही थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार का विरोध न हो।
बताया गया कि इस इमारत की अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये थी। आवास विकास परिषद ने पहले ही नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन जब निर्माण जारी रहा तो आखिरकार सख्त कदम उठाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार चलती रहेंगी।
इस कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्रों में हलचल बढ़ गई और लोगों में यह संदेश गया कि बिना अनुमति के निर्माण पर अब सख्ती से रोक लगाई जाएगी। साथ ही, परिषद ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी संपत्ति में निवेश करने से पहले उसकी वैधता की पूरी जांच अवश्य कर लें।