यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद रायबरेली के होनहारों ने भी प्रदेश की मेरिट सूची में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। रायबरेली के तीन मेधावी छात्रों ने हाई स्कूल की मेरिट सूची में नाम दर्ज कराया। वही इंटरमीडिएट की छात्रा कशिश यादव ने प्रदेश की मेरिट सूची में तीसरा स्थान पाकर रायबरेली टॉप किया है। इसके साथ ही प्रदेश की मेरिट सूची में रायबरेली के तीन छात्रों ने 8वी रैंक हासिल की जबकि एक छात्र ने नवी और एक ने 10 वी पोजिशन हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कशिश यादव आदर्श इंटर कालेज मुराई का बाग में पढ़ाई की। कशिश यादव के पिता उसी क्लिक में प्रिंसिपल है।जिसमे कशिश ने पढ़ाई की है। कशिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपना माता पिता और टीचरों को दिया है।
कशिश ने बताया कि वो आठ घण्टे पढ़ाई करती थी जबकि बोर्ड परीक्षा के दौरान उसने 12 घण्टे तक पढ़ाई की। कशिश डाक्टर बनना चाहती है। इसके साथ तीन छात्रों ने इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में 8वी पोजिशन है। मेरिट सूची में 9वी और 10 रैंक वाले भी रायबरेली के है। वही रायबरेली के आठ छात्रों ने हाई स्कूल की मेरिट सूची में स्थान पाया है। रायबरेली के एनटीपीसी में सरस्वती विद्या मंदिर की पढ़ने वाली जया शुक्ला ने 7वी रैंक हासिल की है। इसके साथ सकल नारायण इंटर कालेज के छात्र दीपेंद्र ने मेरिट सूची में 8वी पोजिशन हासिल की है। इसके साथ सोनम यादव ने 9वी रैंक हासिल की।