सोने और चांदी की कीमत में आज फिर काफी तेजी देखी जा रही है। सोना नए रेकॉर्ड हाई पर पहुंच गया जबकि चांदी भी ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पहली बार 4,800 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई।
सोने और चांदी की कीमत में आज भारी उछाल देखी जा रही है। सोने की कीमतों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जबकि चांदी भी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर के करीब कारोबार कर रही है। यह उछाल अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया है जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वैधता पर कोई भी फैसला टाल दिया गया है। इस फैसले ने दोनों कीमती धातुओं के लिए सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से बढ़ा दिया है। भू-राजनीतिक तनाव अभी भी बढ़ा हुआ है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर यूरोपीय देशों पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे एक बार फिर व्यापार युद्ध छिड़ने की चिंताएं बढ़ गई हैं।
एमसीएक्स पर 5 फरवरी की डिलीवरी वाला सोने की कीमत में शुरुआती कारोबार में 75,00 रुपये से अधिक तेजी आई। 10.22 बजे यह 7,685 रुपये यानी 5.1 फीसदी तेजी के साथ 158250 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 1,50,565 रुपये पर बंद हुआ था जबकि 1,51,575 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 1,58,250 रुपये पर हाई और 1,51,575 रुपये तक लो गया।
क्यों आई तेजी?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने की कीमतें 4,850 डॉलर प्रति औंस से ऊपर एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गईं। महज 48 घंटे में इसमें 260 डॉलर की तेजी आई है। मजबूत सुरक्षित निवेश की मांग और कमजोर डॉलर ने इसे सहारा दिया। यह तेजी इस चिंता के बीच आई कि ट्रंप का ग्रीनलैंड पर कब्जा करने का प्रयास यूरोप के साथ व्यापार युद्ध को फिर से शुरू कर सकता है और नाटो गठबंधन को बाधित कर सकता है।