• Fri. Apr 18th, 2025

गोल्डन कार्ड बना यूपी के लोगों के लिए संजीवनी, गाजियाबाद में हजारों मरीजों को मिला मुफ्त इलाज

Report By : ICN Network

आयुष्मान भारत योजना के तहत जारी गोल्डन कार्ड उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रहा है। गाजियाबाद जिले में बीते छह वर्षों में 71715 मरीजों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज प्राप्त किया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों का इलाज पूरी तरह निशुल्क हो रहा है, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिली है।

गाजियाबाद में 85 करोड़ से अधिक की मदद

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 67616 मरीजों का सफल इलाज किया गया, जिसमें से 53768 मरीजों के इलाज का खर्चा सरकार ने वहन किया। इसके लिए संबद्ध अस्पतालों को 85.56 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

98 निजी और 21 सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा
पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
अब तक 598788 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके
176210 लाभार्थियों के कार्ड बनने बाकी
अब वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए नए अस्पताल जोड़े जाएंगे

गोल्डन कार्ड से इलाज कराने वाले कुछ मरीज

रेखा देवी 41 वर्ष डासना डायलिसिस के लिए भर्ती हुईं, शाम को डिस्चार्ज
आशा नेगी 43 वर्ष नैनीताल पथरी का ऑपरेशन, अब स्वस्थ
अनीता 30 वर्ष गाजियाबाद पेट दर्द की शिकायत, पित्त की थैली का ऑपरेशन, चार दिन बाद छुट्टी
मनोज शर्मा 34 वर्ष गाजियाबाद किडनी में पथरी का इलाज, पांच दिन बाद छुट्टी
राजेंद्र कुमार गुप्ता 56 वर्ष अमरोहा डायलिसिस के लिए भर्ती, कुछ घंटों में डिस्चार्ज

सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि योजना का विस्तार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके। सरकार गरीब और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *