पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
अब तक 598788 लोगों के गोल्डन कार्ड बन चुके
176210 लाभार्थियों के कार्ड बनने बाकी
अब वरिष्ठ नागरिकों के इलाज के लिए नए अस्पताल जोड़े जाएंगे गोल्डन कार्ड से इलाज कराने वाले कुछ मरीज रेखा देवी 41 वर्ष डासना डायलिसिस के लिए भर्ती हुईं, शाम को डिस्चार्ज
आशा नेगी 43 वर्ष नैनीताल पथरी का ऑपरेशन, अब स्वस्थ
अनीता 30 वर्ष गाजियाबाद पेट दर्द की शिकायत, पित्त की थैली का ऑपरेशन, चार दिन बाद छुट्टी
मनोज शर्मा 34 वर्ष गाजियाबाद किडनी में पथरी का इलाज, पांच दिन बाद छुट्टी
राजेंद्र कुमार गुप्ता 56 वर्ष अमरोहा डायलिसिस के लिए भर्ती, कुछ घंटों में डिस्चार्ज सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन ने बताया कि योजना का विस्तार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों को इसका लाभ मिल सके। सरकार गरीब और जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।