पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जी- 2 सेक्टर 39 में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर पर प्रकाश बहादुर नामक नेपाली युवक दो महीने से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड अधिकारी अपनी पत्नी संग घटना के समय लखनऊ गए थे। रविवार की रात एक बजे के करीब घरेलू नौकर प्रकाश ने अपने साथियों को घर पर बुलाया। वे एक मारुति कार में सवार होकर आए। चोरों ने घर के अंदर रखे हुए लाॅकर और अलमारी आदि तोड़ दी, तथा वहां रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना आज सुबह को पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फाॅरेसिंक टीम और पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि के आधार पर नेपाली नौकर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट हर जगह पर एलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस को आशंका है कि यह एक संगठित गिरोह है जो लोगों को घरों में नौकर के रूप में प्रवेश करता है तथा अपने साथियों के संग चोरी करता है।
अति सुरक्षित सेक्टर 39 में हुई रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में चोरी की घटना ने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। मालूम हो कि रिटायर्ड अधिकारी देवदत्त शर्मा मेरठ के कमिश्नर के अलावा नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन भी रह चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश एक लोकप्रिय आईएएस अधिकारी रहे हैं। मौजूदा समय में वह कई सामाजिक संस्थाएं चला रहे हैं।