• Mon. Dec 23rd, 2024

कानपुर में टाटा स्काई का रिचार्ज के लिए गूगल से निकाला नंबर ,तो हो गई 4.65 लाख की ठगी..

Report By : ICN Network

गूगल से नंबर निकाल कर कंपनी को फोन करना युवक को भारी पड़ गया । फ्रॉड करने वाले ने पहले उनसे बात की फिर उसके बाद उन्हें ठग लिया। खाते से 4 लाख 65 हजार रुपए गबन कर लिया । पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी।

कानपुर के पांडु नगर के रहने वाले सूर्यनाथ त्रिपाठी पेशे से वकील हैं। सूर्यनाथ त्रिपाठी ने बताया कि उनके घर में टाटा स्काई लगा हुआ है। एक चैनल नहीं आने पर उन्होंने उसका भुगतान किया, लेकिन फिर भी चैनल नहीं आया। इस पर उन्होंने गूगल पर जाकर टाटा स्काई का हेल्पलाइन नंबर निकाला। इस पर उन्होंने फोन किया तो उधर से बात करने वाले युवक ने खुद को टाटा कंपनी का प्रतिनिधि बनकर बात की और बताया कि आपका पैसा रिफंड हो जाएगा। बस आपको एक एप डाउनलोड करना पड़ेगा। उसने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया और आटोपी हासिल करके मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद ओटीपी हासिल करके खाते से 4.65 निकाल लिए। खाते से रुपए कटने का मैसेज आने पर उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने काकादेव थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही साइबर सेल में भी ठगी की जानकारी दी। काकादेव पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ठगी की रकम वापसी और ठगों की अरेस्टिंग के लिए काकादेव पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्राइमब्रांच के एडीसीपी मनीष सोनकर ने बताया कि शातिर ठगों ने एक-दो नहीं अधिकांश प्रतिष्ठित कंपनियों की फर्जी वेबसाइट और उसमें हेल्पलाइन नंबर डाल रखा है। गूगल पर जो भी व्यक्ति कंपनी के नाम से हेल्पलाइन सर्च करता है। उसके पास ठगों का नंबर पहुंच जाता है। संपर्क करते ही उसे झांसे में लेकर साइबर ठगी करते हैं। सभी से आग्रह है की गूगल से मिले हुए नंबर को सही न माने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *